एक महीने में पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले महाराष्ट्र के चार ठग हरिद्वार पुलिस ने किए गिरफ्तार

Crime
Spread the love

तनवीर


ट्रांजिट रिमांड पर चारों को साथ ले गयी नागपुर पुलिस
हरिद्वार, 28 जनवरी। थाना खानपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक महीने में पैसा डबल करने के नाम पर लोगों को ठगने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चारो आरोपी महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले हैं। धोखाधड़ी के मामले में नागपुर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। हरिद्वार पुलिस की सूचना पर पहुंची नागपुर पुलिस चारों को ट्रांजिंट रिमांड पर साथ ले गयी। खानापुर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि बालावाली चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने जब महाराष्ट्र नंबर की एक गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो वाहन में बेहद चतुराई से छुपा कर लाए जा रहे करीब 11 लाख रुपये बरामद हुए।

गाड़ी में सवार नागपुर महाराष्ट्र निवासी सैयद फराज अली पुत्र मुस्तकअली, अफरोज खां पुत्र भेरे खां, शेख फईब पुत्र शेख हसन व मोहम्मद अकिल पुत्र मोहम्मद शेख बरामद रकम के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे क्रिप्टों ट्रेडिंग नाम से चिटफण्ड व्यापार के माध्यम से लोगों को एक महीने में रकम डबल होने का ऑफर देकर ठगी करते थे। लोगों के पैसे नही लौटाए जाने पर थाना नन्दनगांव जिला नागपुर, महाराष्ट्र में उनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज हैं। महाराष्ट्र पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

आरोपियों ने मामले निपटाने के लिए पुलिस टीम को बरामद की गयी रखने का आॅफर भी दिया। लेकिन पुलिस टीम ने मामले की तह तक जाते हुए नागपुर पुलिस से सम्पर्क कर जानकारी देते हुए पूरे प्रकरण की जानकारी हासिल की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो आरोपी शेख व अफरोज के खिलाफ थाना नन्दन गांव नागपुर में दर्ज मुकदमें में नागपुर पुलिस ने एक अभियुक्त शमशेर को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि अन्य की तलाश में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में दबिश दी जा रही थी। पुलिस टीम में एसओ रविन्द्र कुमार, एसआई नवीन सिंह चैहान, कांस्टेबल विक्रम सिंह, महावीर सिंह व रघुनाथ सिंह पंचवाल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *