मैदानियान निवासियों ने की मोबाईल टावर हटवाने की मांग

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार, 29 जून। ज्वालापुर के मौहल्ला मैदानियान निवासियों ने जिला अधिकारी से क्षेत्र में लगे मोबाईल टावर को हटवाने की मांग की है। स्थानीय निवासियों की और से इस संबंध में एक ज्ञापन भी जिला अधिकरी को दिया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि मोबाईल टावर की वजह से मौहल्ले के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

टावर से निकलने वाली किरणों की वजह से कई लोग सांस व हृदय संबंधी रोगों का शिकार हो चुके हैं। बीमारी के चलते कई लोगों की मौत भी हो गयी है। बरसात के कारण टावर एक और झुक गया है तथा कभी भी गिर सकता है। जिससे जानमाल का नुकसान हो सकता है। टावर की वजह से कई घरों में करंट भी आ रहा है। खुले में लगे टावर के नजदीक से विद्युत लाईन गुजर रही है। चाहरदीवारी नहीं होने के कारण पशु टावर के आसपास उग आयी घास चरने चले जाते हैं। मौहल्ले के बच्चे भी वहां खेलते रहते हैं। जिससे बच्चों व पशुओं के लिए खतरा बना हुआ है।

स्थानीय निवासी शहाबुद्दीन, महराज, नसीम, नरेश कुमार आदि ने बताया कि मौहल्ले के लोग लंबे समय से टावर हटवाने की मांग कर रहे हैं। कई बार अधिकारियों को ज्ञापन भी दिए गए। लेकिन आज तक समस्या का समाधान नही हुआ। लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि खतरे का सबब बने टावर को यदि जल्द नहीं हटाया गया तो वे धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

ज्ञापन देने वालों में नसीम चैधरी, एलबी, मुस्तकीम, शहीद शाह, नासिर खान, मरगुब अंसारी, शेरू मलिक, सलीम, ब्रह्मपाल, राजकुमार, रोहताश, मास्टर गोपाल रमेश, राशिद, खलील, जाहिद, शकूर, फखरूद्दीन, हाजी इमरान, असलम, कल्लू मलिक, सिकन्दर मलिक, शरीफ ठेकेदार, शौकीन खान, नवान कुरैशी, दिलदार राव, छोटा लाल, अबूबकर सिद्दकी,, दिलदार राव आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *