विडियो:-व्यापारियों ने लगाया जिओ टेलीकॉम पर लाईन बिछाने में नियमो की अनदेखी का आरोप

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

ना ड्राइंग ना डिजाइन, मनमर्जी से जहां जगह मिल रही, वहीं बिछायी जा रही टेलीकॉम लाइन-त्रिवाल

हरिद्वार, 17 अगस्त। जियो टेलीकाॅम द्वारा लाईन बिछाने में अनियमितता का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने काम रूकवा दिया। व्यापारियों का कहना है कि गलत तरीके से लाईन डाले जाने का विरोध किया जाएगा। गोरक्षनाथ व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष संजय त्रिवाल ने कहा कि लाईन बिछाने में नियमों को दरकिनार किया जा रहा है। ना ड्राइंग ना डिजाइन, मनमर्जी से जहां जगह मिल रही वहीं लाईन बिछायी जा रही है।

त्रिवाल ने कहा कि हर की पौड़ी से ललतारौ पुल तक जियो टेलीकाॅम कंपनी द्वारा बिछाई जा रही लाइन में लोक निर्माण विभाग, नगर निगम  की शर्तो का पालन नहीं किया जा रहा है। एनओसी की शर्तो का भी पालन नहीं किया जा रहा है। कंपनी ने लाइन बिछाने के लिए खोदी गई नाली को एक दर्जन से अधिक जगह मोड़ दिया। गोरक्षनाथ व्यापार मंडल के महामंत्री विशाल गोस्वामी ने कहा कि जियो कंपनी द्वारा निमयों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। नियमानुसार अलग अलग लाईनों के बीच एक मीटर की दूरी होनी चाहिए। लेकिन जियो द्वारा कहीं पर गैस पाइप लाइन के ऊपर और कहीं बिजली विभाग द्वारा डाली गई लाइन के ऊपर ही खोद कर लाइन डाल दी गयी।

लाईन बिछाने मे पूरी तरह लापरवाही बरती जा रही है। जहां से खुदाई शुरू की गई वहां पहले से जल सप्लाई की मुख्य लाइन है। उसी के बगल से गैस लाइन को बिछाया गया है। गैस लाईन के बगल में बिजली की लाइन है। कोषाध्यक्ष सागर सक्सेना ने कहा कि खुदाई के चलते कई दिनों से व्यापारी दुकानें नहीं खोल पा रहे हैं। आम जनता का भी चलना मुश्किल हो गया है।

कई लोग गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इसके बावजूद कार्यदायी संस्था बिना किसी मापदंड के कार्य कर रही है। विरोध करने वालों में राजेन्द्र जैन, विकास तंत्रीवाल, सूरज कुमार, ऋषभ गोयल, राजेश अग्रवाल, मुन्ना, गोपाल दास, नवीन, राजू बक्शी, सुनील कुमार, सुरेश कुमार, महेन्द्र कुमार, हरि चौहान, अमन कुमार, पवन सुखिजा, अतुल चैहान, सांई, सतीश चैहान आदि व्यापारी शामिल रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *