मेयर अनिता शर्मा के नेतृत्व में जगह-जगह नालों की सफाई का चलाया गया अभियान

Politics
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार, 20 मई। मेयर अनिता शर्मा के नेतृत्व में जगह-जगह नालों की सफाई का अभियान चलाया गया। बारिश के कारण नाले ओवर फ्लो होने से लोग परेशान थे। जिसकी गुहार स्थानीय लोगों ने मेयर अनिता शर्मा से लगाई। मेयर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए अपने स्तर पर नालों को साफ करवाया। इस दौरान मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा जेसीबी लेकर ज्वालापुर पहुंचे और नाले को साफ करवाया। इसके साथ ही लोधा मंडी ज्वालापुर, रामप्रसाद गली, भीमगोडा, कटहरा बाजार, मेन पुलिया बकरा मार्केट, चौहानान मोहल्ला, ज्वालापुर कनखल सभी जगह जलभराव का निस्तारण कराया गया।

अशोक शर्मा ने कहा कि थोड़ी सी बारिश में ही कॉलोनियों में जलभराव हो जाता है। पिछले 20 वर्षों से स्थानीय विधायक जो दो बार मंत्री भी रह चुके हैं उन्होंने कोई विकास नहीं किया। जगह जगह सड़क टूट रही। लोगों के घरों में पानी भर रहा जिसके चलते लोगों में भाजपा जन प्रतिनिधियो के खिलाफ रोष भी दिखायी दिया। सुनील कुमार ने कहा कि मेयर अनिता शर्मा लगातार सफाई व्यवस्था को लेकर युद्ध स्तर पर अभियान चला रही है। नालों की सफाई भी लगातार करायी जा रही है।

प्रदर्शन करने वालों में सुनील कुमार, मनोज जाटव, पार्षद जौली प्रजापति, पार्षद प्रतिनिधि अमन गर्ग, पार्षद शौकीन, पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, फरमान अरसद, उसमान, फहीम, अमन, रहीस, विकास, राजन, रोहित आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *