मजदूर की मौत की हो निष्पक्ष जांच:- अशोक शर्मा

Politics
Spread the love

तनवीर

तीन दिन पूर्व हरिद्वार के प्रेमनगर घाट के पास नाला खुदाई के दौरान एक मजदुर की मौत हो गई और एक मजदुर गंभीर रूप से घायल हो गया था। अमृत योजना के तहत नाले का निर्माण कराया जा रहा है।

दीवार गिरने के तुरंत बाद ही मौके पर आसपास के लोगो ने जमकर हंगामा भी किया था ।घटना को लेकर पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि मजदुर की मौत दुःखद घटना है ,सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होने हरिद्वार में चल रहे निर्माण कार्यो में भारी अनियमितता बरती जा रही है। निर्माण कार्य तेज गति से नही हो पा रहे है। अशोक शर्मा ने यह भी आरोप लगाया की निर्माण कार्यो मे जमकर बंदर बांट की जा रही है।

कहा कि मृतक के परिजनों को मुआवजे के साथ ही इस घटना की निष्पक्ष जाँच कराची जाये। अशोक शर्मा ने कहा कि आधे अधूरे निर्माण कार्य हरिद्वार की जनता के लिए सबसे बडी मुसीबत का कारण बने हुए है मंत्री मदन कौशिक अपने ही गृह क्षेत्र मे चल रहे निर्माण कार्यो की सुध नही ले रहे है। जनता के प्रति उनकी जवाब देही बनती है। मंत्री मदन कौशिक मात्र निर्माण कार्य को लेकर बैठको तक ही सीमित है। इतना ही नहीं उन्होने मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *