राजन सहगल
श्रीराम मंदिर निर्माण का इंतजार हुआ पूरा-श्रीमहंत रविपुरी
हरिद्वार, 6 अगस्त। अयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमि पूजन होने की खुशी में कुशावर्त घाट के समीप हनुमान घाट स्थित हनुमान मंदिर में 5100 लड्डू और खीर का वितरण किया गया। मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों व फूलों से सजाया गया। हनुमान घाट स्थित दो सौ वर्ष प्राचीन हनुमान मंदिर में विधि विधान से भगवान श्रीराम का अभिषेक और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। श्रीमहंत रविपुरी महाराज ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद मंदिर निर्माण की शुभ घड़ी आयी है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरू होना सनातन धर्म के लिए बड़ी उपलब्धि है। भगवान श्रीराम केवल हिन्दुओं के नहीं बल्कि पूरे देश के है।

पूरे देश मे इस अवसर को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज की प्रेरणा से मंदिर निर्माण शुरू होने की खुशी में 2100 दीये जलाकर भगवान श्रीराम की आरती की गयी ओर भगवान को 5100 लड्डू व खीर का भोग लगाकर भक्तों को प्रसार वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि राम रावण युद्ध के दौरान जड़ी बूटी लेने हिमालय जाते समय हनुमान इसी मंदिर में विश्राम के लिए रूके थे।
इस अवसर पर महंत लखन गिरी, स्वामी राजपुरी, अमन गर्ग, सुयश अग्रवाल, सतेेंद्र झा, कृष्ण चंद शर्मा, नरेश शर्मा, गगन सेठी, मुराली लाल गुप्ता, हिमांशु, श्याम अरोड़ा, अंकित गोयल, प्रवीण, शशांक कन्हैया खेवड़िया, किशन बजाज, पार्षद विनीत जौली, दीपांशु, अंकित गोयल, सौरभ बंसल, साहिल सक्सेना, पुष्पेंद्र पुष्पी, हिमांशु, नितिन आदि शामिल रहे।


