विडियो :-मनसा देवी रोपवे सेवा शुरू करने की मांग को लेकर व्यापारियों ने किया धरना प्रदर्शन

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका


प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री संजय त्रिवाल ने दी आत्मदाह की चेतावनी
हरिद्वार, 13 अगस्त। मनसा देवी रोपवे संचालित करने की मांग को लेकर व्यापारियों ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के संयोजन में धरना प्रदर्शन किया। धरने में अपर रोड, मोती बाजार सहित आसपास के सैकड़ों व्यापारी, प्रसाद विक्रेता एवं श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डा.नीरज सिंघल ने कहा कि विगत 4 माह से मनसा देवी रोपवे सेवा बंद है।

रोपवे का संचालन बंद होने से हजारों व्यापारियों व प्रसाद विक्रेताओं के परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। उनकी पीड़ा कोई सुनने वाला नहीं है। बार-बार मांग करने के बावजूद सरकार, स्थानीय प्रशासन, नगर निगम के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। रोपवे नहीं चलने से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु निराश होकर वापस लौट रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार व प्रशासन ने जल्द से जल्द रोपवे सेवा शुरू नहीं करायी तो व्यापारी अनशन करने को बाध्य होंगे।

जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि रोपवे सेवा बंद होने से एक ओर जहां व्यापारियों को नुकसान हो रहा है, वहीं श्रद्धालु भक्त मां मनसा देवी के दर्शनों से वंचित हो रहे हैं। रोपवे सेवा बंद होने से सरकार को भी लाखो रूपये की राजस्व हानि हो रही है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना, कुंभ और कांवड बंदी के कारण पहले से ही मंदी झेल रहे हरिद्वार के व्यापारियों और व्यापार को चौपट करने के लिए सुनियोजित षड्यंत्र किया जा रहा है। संजय त्रिवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द रोपवे सेवा शुरू नहीं की गयी तो वह आत्मदाह जैसा कदम उठाने को विवश होंगे। मनसा देवी व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज विश्नोई ने कहा कि जब तक रोपवे सेवा प्रारंभ नहीं होती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

धरना देने वालों में राजेश गुप्ता, हरि त्रिवाल, बृज मोहन कौशल, विनोद पहलवान, रवि कुमार लड्डू, गोपाल बल्ली,बृजेश गुप्ता, हरि ओम, तरूण गुप्ता, दर्शन लाल, बलिराम, भारत कुमार, मनीष कुमार, हर्ष, प्रतीक, विकास कुमार, विनय त्रिवाल, विशाल जाटव, सुन्दर लाल, जितेन्द्र, पवन कुमार आदि व्यापारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *