मानसून के मद्देनजर निर्माण कार्यो को जल्द पूरा कराए सरकार-अशोक अग्रवाल

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 24 जून। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने राज्य की त्रिवेंद्र सरकार से व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्यो को पूरा करने की मांग की। अशोक अग्रवाल ने कहा कि मानसून प्रारंभ होने वाला है। मार्केट व काम्पलेक्सों के समक्ष निर्माण कार्यो के चलते सड़के खुदी हुई हैं। व्यापारी रोजगार को लेकर आर्थिक मंदी का सामना कर रहा है। दुकानों के समक्ष सड़कें खुदी होने के कारण रेत, बजरी, मिट्टी व पत्थर फैले हुए हैं। दुकानों के सामने गड्ढे होने के कारण खरीददारी के लिए आने वाले ग्राहक दुकानों पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। लाॅकडाउन की समयावधि का भी ध्यान व्यापारियों को रखना पड़ता है।

चंद्राचार्य चौक, पुराना रानीपुर मोड़ सिटी हाॅस्पिटल मार्ग, रेलवे पुलिया मार्गो पर बरसाती जलभराव के कारण भी व्यापारियों को दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द निर्माण कार्यो में तेजी लायी जाए। जिससे व्यापारियों को भी राहत मिल सके। अशोक अग्रवाल ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के गृह क्षेत्र के निर्माण कार्य तेजी के साथ किए जाने चाहिए। मंत्री मदन कौशिक लगातार निर्माणदायी संस्थाओं के अधिकारियों से भी समय समय पर निर्माण कार्य पूरे किए जाने के निर्देश भी दे रहे हैं। उसके बावजूद भी निर्माणदायी संस्थाएं अपने कार्यो को तेजी के साथ नहीं कर पा रही हैं। लाॅकडाउन व अनलाॅक के मद्देनजर व्यापारियों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चली है।

सरकार ने कुंभ स्नान को प्रतीकात्मक रूप से कराने की बात कही है। जबकि कांवड़ मेले को इस वर्ष पूर्ण रूप से स्थगित कर दिया गया है। जिससे व्यापारियों को आर्थिक हानि झेलनी पड़ेगी। व्यापारियों की समस्याओं को समझते हुए सरकार को नकद राहत व्यापारियों को प्रदान करनी चाहिए। जिससे व्यपारी अपने परिवारों का भरण पोषण कर सकेंगे। 

—————————— 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *