सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में निर्मल अखाड़े का अहम योगदान-गणेश जोशी

Haridwar News
Spread the love

राकेश वालिया


सनातन धर्म संस्कृति के उत्थान के लिए कार्य कर रही भाजपा सरकार-श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह
हरिद्वार, 26 मार्च। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल पहुंचकर अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव ंिसंह महाराज से आर्शीवाद लिया। शनिवार की देर शाम हरिद्वार आए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने श्री पंचायती अखाड़ी निर्मल पहुंचकर गुरूद्वारे में माथा टेका। कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज के नेतृत्व में अखाड़े के संतों ने सरोपा भेंटकर गणेश जोशी का स्वागत किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने में सिख धर्म गुरूओं का अहम योगदान है।

गुरु गोविंद सिंह ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान किया। उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणादाई है। उन्होंने कहा कि श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज के नेतृत्व में अखाड़ा सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में अहम योगदान कर रहा है। श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार सनातन धर्म संस्कृति के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।

कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने संस्कृत के प्रचार प्रसार के लिए और सनातन संस्कृति को मजबूत बनाने के लिए पांच निर्मल संतो को संस्कृत का अध्ययन करने के लिए बनारस भेजा और निर्मल संतो ने पूरे देश में गुरुमुखी के साथ-साथ संस्कृत का प्रचार किया और श्री निर्मल पंचायती अखाड़े की स्थापना की। इस अवसर पर मंहत अमनदीप सिंह, मंहत निर्मल सिंह, मंहत खेम सिंह, मंहत जरनैल सिंह, मंहत बलबीर सिंह, मंहत जसकरण सिंह, मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *