तनवीर
लूटपाट के दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की
हरिद्वार, 1 सितम्बर। मध्य हरिद्वार स्थित बालाजी ज्वैलर्स शौरूम में घुसे नकाबपोश हथियारबंद बदमाश करोड़ों रूपए की जैवलरी लूटकर फरार हो गए। मध्य हरिद्वार स्थित चंद्राचार्य चौक के समीप कारोबारी अतुल गर्ग का बालाजी ज्वैलर्स के नाम से शौरूम है। रविवार की दोपहर घटना के वक्त अतुल गर्ग कर्मचारियों के साथ शौरूम में मौजूद थे। दोपहर एक सवा एक के बीच शौरूम में घुसे पांच नकाबपोश बदमाशों ने शौरूम में मिर्च वाला स्प्रे छिड़क दिया और हथियारों के बल पर कर्मचारियों को आतंकित कर लगभग पांच करोड़ के सोना चांदी और हीरे के जेवरात लूट लिए।
लूटपाट के दौरान शौरूम मालिकों और कर्मचारियों को आतंकित करने के लिए बदमाशों ने फायरिंग भी की। शौरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में डकैती की पूरी घटना कैद हुई है। शहर के बीचों बीच दिन दहाड़े हुई करोड़ों की लूट की घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, थाना ज्वालापुर सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। फिंगर प्रिंस एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बदमाश बाइक और स्कूटी पर आए थे। बदमाशों की संख्या पांच थी। वारदात के दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है। बदमाशों की तलाश के लिए पूरे जिले में नाकाबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
अति व्यस्त इलाके में दिन दहाड़े लूट की घटना से शहर में सनसनी फैल गयी। बड़ी संख्या में व्यापारी मौके पर इकठ्ठा हो गए। व्यापारियों ने लूट की घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस से जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की।