दूसरे दिन भी जारी रहा लोनिवि ठेकेदारों का धरना

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 7 दिसम्बर। लोक निर्माण विभाग लक्सर के अधिशासी अभियंता के खिलाफ काॅन्ट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। लोनिवि हरिद्वार कार्यालय पर धरना दे रहे ठेकेदारों ने लकसर के अधिशासी अभियंता पर भ्रष्टाचार व उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। धरने के दूसरे दिन मंगलवार को भी ठेकेदारों ने धरना प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष वेदप्रकाश गुप्ता ने कहा कि शासन द्वारा लकसर क्षेत्र के विकास के लिए निविदा अधिसूचना जारी की गई थी

जिसके अनुपालन के लिए निविदाएं मांगी गई। परंतु ठेकेदारों को परेशान व उत्पीड़न करने के लिए अनुबंध नहीं किए जा रहे हैं। विभाग में पैसा होने के बावजूद ठेकेदारों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिस कारण ठेकेदार परेशान हैं और सरकार की विकास योजनाएं भी धरातल पर नहीं उतर पा रही हैं। अधिशासी अभियंता ठेकेदारों को धमका रहे हैं। सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग मंत्री, प्रमुख सचिव, प्रमुख अभियंता, सहित कई अधिकारियों को शिकायत भी भेजी है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कार्रवाई होने व ठेकेदारों की समस्याओं का समाधान होने तक धरना जारी रहेगा। इस दौरान दलजीत सिंह, राजकुमार, पंकज भाटी, मेहरबान, मनोज अग्रवाल, ओमकार सिंह, विकास शर्मा, कुलदीप त्यागी, धर्मपाल ठेकेदार, अशोक चैहान, लोकेश सैनी, एसके मिश्रा, विशाल त्यागी, रिजवान, रामकिशोर सैनी, पंकज तलवार, सुरेंद्र ठाकुर, अमित भाटिया, मनमोहन शर्मा, नीरज शर्मा आदि ठेकेदार मौजूद रहेे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *