तनवीर
हरिद्वार, 15 जनवरी। मेयर किरण जैसल एवं नगर निगम आयुक्त नंदन कुमार ने भगत सिंह चौक मार्ग स्थित गार्बेज ट्रांसफर सेंटर का निरीक्षण किया और आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं हरा भरा बनाने के लिए पौधारोपण किया। इस दौरान लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दीवारों पर स्वच्छता प्रतीक चिन्ह भी बनाए गए। इस अवसर पर मेयर किरण जैसल ने कहा कि धर्म नगरी को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। शहर को हरा भरा और प्रदूषण रहित बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करें।
मेयर ने कहा कि शहर को स्वच्छ सुन्दर बनाने के लिए नगर निगम द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हों, इसके लिए कूड़ा ट्रांसफर केंद्र की दीवारों पर सुन्दर पेंटिंग एवं पौधारोपण कर स्वच्छता का संदेश दिया गया है। नगर आयुक्त नंदन कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में नगर निगम पूरा योगदान कर रहा है। इसका असर भी दिखाई देने लगा है। शहर में स्वच्छता की स्थिति में सुधार आया है। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल, मुख्य सफाई निरीक्षक संजय शर्मा, पार्षद निशा नौड़ियाल मौजूद रहे।


