तनवीर
हरिद्वार, 16 अप्रैल। मेयर किरण जैसल ने ज्वालापुर की सफाई व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में पार्षदों द्वारा बताई गई समस्याओं और स्वयं के द्वारा वार्डों के भ्रमण के दौरान सामने आयी समस्याओं को दूर करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। मेयर किरण जैसल ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाना उनका लक्ष्य है। जिसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ज्वालापुर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में सभी अधिकारी कर्मचारी योगदान दें।
पूरे क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई कराने के साथ कूड़ा भी उठाया जाए। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ आम लोगों को भी सफाई के प्रति जागरूक किया जाए। बैठक में पार्षद हरविंदर विक्की, सुनील पांडे, सहायक नगर अधिकारी रविंद्र दयाल, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर विकास छाछर, सफाई नायक सुनील राजौर, बंटी लहरी, कुसुम पाल, विकास आदि मौजूद रहे।