विडियो:-मीट व्यवसायियों ने सौंपा सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन

Haridwar News
Spread the love

ब्यूरो


हरिद्वार, 4 अक्तूबर। मीट के व्यवसायियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर अपनी मांगों के निस्तारण की गुहार लगायी है। बकरा मार्केेट, मौहल्ला कड़च्छ, कैथवाड़ा आदि क्षेत्रों में मुर्गा, बकरा मीट की बिक्री कई वर्षो से करते चले आ रहे हैं। परिवार का भरण पोषण इसी रोजगार से किया जा रहा है। व्यवसायी पप्पन कुरैशी ने कहा कि नगर निगम द्वारा दुकानें आवंटित की गयी है और दुकानों के लाईसेंस भी जारी किए गये है। व्यवसायी दुकानों को किराया भी सही समय पर जमा करते हैं। दुकानों के आसपास विशेष रूप से सफाई का भी ध्यान रखा जाता है।

एकता, सौहार्द का संदेश भी व्यवसायियों द्वारा दिया जाता है। नवरात्रों एवं धार्मिक पर्वो पर मीट व्यवसायी स्वयं ही अपनी दुकानें बंद कर देते हैं। लेकिन कुछ लोग षड़यंत्र के तहत मुर्गा बकरा बेचने वालों को शिकायतें कर परेशान करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मीट व्यवसायी अपने रोजगार को लेकर मानसिक परेशानियों को झेल रहे हैं। पप्पन कुरैशी ने कहा कि दुकानें शिफ्ट करने की बात पर भी व्यवसायी तैयार हैं। लेकिन इस और भी कोई पहल नहीं की जा रही है। आए दिन मुर्गा बकरा बेचने वाले व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। इसरार, महबूब, विशाल व रवि आदि का कहना है कि वर्षो से मुर्गा बकरा बेच रहे हैं।

शासन प्रशासन को व्यवसायियों को दुकानें हटाने से पूर्व विकल्प देना चाहिए। वैध लाईसेंस धारकों को ही दुकानें आवंटित की जाएं। मीट व्यवसायी अपनी दुकानों के आसपास किसी भी प्रकार की कोई गंदगी नहीं फैलाते हैं। लोगों की आस्था का पूरा ध्यान रखा जाता है। नगर निगम को व्यवसायियों की दिक्क्तों को समझना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में मौहम्मद अजीम, इसरार, विशाल, मोबिन कुरैशी, नदीम कुरैशी, राज, जमील, तंजीम अहमद, महबूब, रवि, चिंटू, बॉबी, आजाद आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *