महानगर कांग्रेस ने निकाली अंकिता को न्याय-दो-पदयात्रा

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 4 जनवरी। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में शिवमूर्ति से नगर कोतवाली तक अंकिता को न्याय दो पदयात्रा निकाली गयी।
न्याय यात्रा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार में बेटियां असुरक्षित हैं और उत्तराखंड हिमालयी राज्यों में एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार पहले स्थान पर है। जो हमारे लिए शर्म की बात है। हरीश रावत ने कहा कि जब तक बेटी को न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे। जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि जो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर सत्ता में आई आज उन्हीं के राज में बेटियां असुरक्षित हैं।

स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर और वरिष्ठ नेता वीरेंद्र रावत ने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार बेटियों के साथ दुराचार की घटनाएं घट रही है और भाजपा सरकार की चुप्पी से पूरा उत्तराखंड आंदोलनरत हैं। पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ नेता महेश प्रताप राणा ने कहा कि भाजपा सरकार को चाहिए कि अंकिता भण्डारी हत्याकांड की सीबीआई जांच हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराएं जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंजू मिश्रा और महानगर अध्यक्ष लता जोशी ने कहा कि जब तक उत्तराखंड की बेटी अंकिता भण्डारी को न्याय नहीं मिल जाता तब तक महिलाएं चुप नही बैठेंगी। पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल और वरिष्ठ नेता प्रदीप चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं। वरिष्ठ नेता अरविंद शर्मा और अशोक शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में बेटियां असुरक्षित हैं। न्याय की इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाएं बिना कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी।

न्याय यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व विधायक रामयश सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, महानगर कांग्रेस महासचिव राजीव भार्गव, पार्षद महावीर वशिष्ठ, हिमांशु गुप्ता, रविश भटीजा, मनोज सैनी, अनिल भास्कर, नितिन तेश्वर, नमन अग्रवाल, विकास सिंह, रचना शर्मा, नलिनी दीक्षित, अंजू द्विवेदी, एनएसयूआई महानगर अध्यक्ष याज्ञिक वर्मा, हरद्वारी लाल, मनोज जाटव, समर्थ अग्रवाल, निखिल सौदाई, नवीन भाटिया, आशु भारद्वाज, उदित विद्याकुल, कार्तिक शर्मा, मार्कण्डेय सिंह, गार्गी राय, मोहित अरोड़ा, सत्यम शर्मा, मकबूल कुरैशी, वसीम सलमानी, अयान सैफी, दीपक टण्डन, पूर्व पार्षद उपेंद्र कुमार, विक्रम शाह, सोम त्यागी, सीपी सिंह, रविबाबू शर्मा, अरूण चौहान, सतेंद्र वर्मा, अंकुर सैनी, यश शर्मा, अनिल कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *