महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 19 नवम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर महानगर कांग्रेस कमेटी की और से मायापुर स्थित भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर गरीब, शोषित वर्ग को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया।

पूर्व विधायक रामयश सिंह और वरिष्ठ नेता ओपी चौहान ने कहा कि इंदिरा गांधी का जीवन हमें प्रेरणा देता है। उन्होंने देश को सशक्त बनाने में गरीबों की अग्रणी भूमिका तय कर सशक्त भारत की नींव रखी। महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी और वरिष्ठ नेता अरविंद शर्मा, मनोज सैनी ने कहा कि देश की एकता अखंडता के लिए इंदिरा गांधी ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। वरिष्ठ नेता नईम कुरैशी और निवर्तमान पार्षद इसरार सलमानी ने कहा कि इंदिरा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके दिखाए समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष रास्ते पर चल देश और समाज को आगे ले जाने का काम करें

ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा और वरिष्ठ नेत्री शशि झा ने कहा कि इंदिरा गांधी का जीवन हमें त्याग, तपस्या और बलिदान की प्रेरणा देता है। श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ नेता अरविंद शर्मा, चौधरी बलजीत सिंह, मुकुल जोशी, अशोक गुप्ता, इरफान अंसारी, निवर्तमान पार्षद मेहरबान खान, पुनीत कुमार, रचना शर्मा, अजय गिरी, विकास गुप्ता, मोहित अरियाल, अमन गौड़, आकाश बिरला, भुवनेश पाठक आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *