विडियो:-दर्जा राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने किया परिवहन संभागीय कार्यालय का निरीक्षण

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 6 मई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर दायित्वधारी राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने रोशनाबाद स्थित परिवहन संभागीय कार्यालय हरिद्वार पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और चार धाम यात्रा हेतु बनाए जा रहे ग्रीन कार्ड की समयावधि के विषय में जानकारी ली। उन्होंने देशभर से चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुविधाओं के लिए निर्देश देते हुए कहा कि तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए हर संभव प्रयास करें।

ओमप्रकाश जमदग्नि ने टैक्सी ड्राइवरो एवं यात्रियों के बैठने हेतु पर्याप्त स्थान, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने तथा ग्रीन कार्ड प्रक्रिया की समयावधि का भी विशेष ध्यान रखते हुए समाधान करने के निर्देश दिए।
ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश है कि देवभूमि उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो यह सभी विभाग सुनिश्चित करें। इस दौरान परिवहन विभाग के निखिल शर्मा, नेहा झा, कृष्णा पलड़िया ,एल्विन रॉक्सी आदि अधिकारियों ने जानकारी देते हुए परिवहन संभागीय कार्यालय का निरीक्षण कराया और सभी व्यवस्थाओं की जानकारी दी और बताया कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं।

इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, जिला महामंत्री आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, उप ब्लाक प्रमुख उधम चौहान, मंडल अध्यक्ष बिंदरपाल, धर्मेंद्र चौहान, देवेश वर्मा, संदीप शर्मा, विनीत प्रताप, अनुज चौहान, ऋषि शर्मा, विजय भारद्वाज, नरेंद्र सिंह चंदेल, विशाल शर्मा, रतनपाल चौहान, सुशांत चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *