गंगा स्नान करने के दौरान नाबालिक भाई बहन की डूबने से मौत‌

Haridwar News
Spread the love


हरिद्वार, 25 दिसम्बर। गंगा स्नान के लिए गुजरात से आए परिवार के दो बच्चों की गंगा में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गयी। घटना उत्तरी हरिद्वार के संतमल घाट की है। घटना के बाद परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल है। गुजरात के तापी जिले के वलोड़ थाना अंतर्गत बाजीपुरा गांव निवासी विपलु भाई परिवार सहित गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए।

बुधवार सवेरे सभी उत्तरी हरिद्वार के परमार्थ घाट के पास संतमल घाट पर गंगा में स्नान कर रहे थे। स्नान के दौरन विपलु भाई की 13 वर्षीय बेटी प्रत्यूषा और 6 वर्षीय बेटा दर्श अचानक गंगा के तेज बहाव में बहने लगे। परिजन और घाट पर मौजूद अन्य श्रद्धालुओं ने बच्चों को बचाने का प्रयास किया। लेकिन तेज बहाव और गहरे पानी की वजह से बच्चों को बचाने में असफल रहे। देखते ही देखते दोनो भाई बहन गंगा की लहरों में आंखों से ओझल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही सप्तऋषि पुलिस चौकी टीम मौके पर पहुंची और जल पुलिस और गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश शुरू की। कुछ ही देर बाद दोनों को ठोकर नंबर 13 के पास पानी से बेसुध हालत में बाहर निकाला गया। तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *