तनवीर
हरिद्वार:-30 मार्च को नाई घाट हर की पैड़ी से 3 वर्ष की ज्योति उर्फ किरण के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।संभल निवासी महेंद्र अपने परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए आया था। हरकी पैड़ी से सटे नाई घाट पर पूरा परिवार स्नान कर रहा था।इसी दौरान उनकी तीन वर्षीय बेटी ज्योति उर्फ किरण अचानक गायब हो गई।
पुलिस लगातार गुमशुदा बच्चों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस को गुमशुदा बच्चे के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां लगी है। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में गुमशुदा बच्चा संदिग्ध अधेड़ व्यक्ति के साथ नजर आ रहा है। संदिग्ध व्यक्ति द्वारा बच्चों को कंधे पर बैठाकर हरिद्वार के मुख्य बाजारों से ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गुमशुदा बच्चे की तलाश में जु्ट गई है। संदिग्ध व्यक्ति के साथ बच्चा साफ नजर आ रहा है। हरिद्वार के भीड़भाड वाले इलाकों से वह उसको बड़े आराम से ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चे की सुचना के लिए मोबाइल नंबर 9411112973 भी जारी किया गया है। सूचना देने वाले को उचित ईनाम भी दिए जाने की घोषणा की गई है।