कोरोना प्रभावित लोगों के लिए जौनसार बावर अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति ने भेजी दवाओं और जरूरी सामान की किट

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार, 19 मई। जौनसार बावर अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति हरिद्वार के सदस्यों ने जौनसार बावर क्षेत्र के कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद के लिए अति आवश्यक सामान की किट भिजवाई। समिति की ओर से निर्णय लिया गया है कि आगे भी इस तरह के प्रयास लगातार जारी रखे जाएंगे। जौनसार बावर अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि इस समय महामारी कोरोना से जौनसार बावर क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित है। जहां बड़ी संख्या में लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं। उनकी मदद के लिए हरिद्वार में रहने वाले जौनसार बावर क्षेत्र के लोगों के सहयोग से एक किट तैयार की गई।

जिसमें जरूरी दवाइयां, मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर आदि सामान शामिल है। इस महत्वपूर्ण कार्य में हरिद्वार में रहने वाले जौनसार बावर क्षेत्र के विभिन्न लोगों ने योगदान किया। जिनमें प्रमुख रूप से हरिद्वार के एसडीएम गोपाल सिंह चैहान, उद्योगपति अमर सिंह रावत, समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह तोमर, उपाध्यक्ष सुनील तोमर, सचिव कांतिराम शर्मा, कोषाध्यक्ष मिजान सिंह चैहान, मनीष तोमर, सुनील तोमर, नरेश नेगी, महेंद्र सिंह चैहान, पूरण सिंह चैहान, उदय नेगी, सिकंदर तोमर, डब्बल सिंह, रघुवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोगों ने योगदान किया। समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि जरूरत पड़ने पर समिति की ओर से भविष्य में भी समाज के लोगों के लिए ऐसे ही जन कल्याणकारी कार्य लगातार किए जाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *