तनवीर
हरिद्वार, 30 सितम्बर। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस पर राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग की है। पत्र में विधायक रवि बहादुर ने कहा कि वर्ष 2017 में भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद महर्षि वाल्मीकि जयंती पर अवकाश को खत्म कर दिया गया था। जबकि सरकार को महर्षि वाल्मीकि के नाम पर कार्यक्रम चलाने चाहिए थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनेक महापुरुषों के नाम पर अवकाश बहाल कर दिए गए हैं। लेकिन वाल्मीकि जयंती की छुट्टी को अब तक बहाल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को महर्षि वाल्मीकि जयंती पर तत्काल राजकीय अवकाश घोषित करना चाहिए।