नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग को लेकर भैरव सेना संगठन ने किया प्रदर्शन,देखे विडियो

Haridwar News
Spread the love

गौरव रसिक


हरिद्वार, 27 दिसम्बर। नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग को लेकर भैरव सेना कार्यकर्ताओं ने संगठन के संस्थापक अध्यक्ष मोहित चौहान के नेतृत्व में देवपुरा चौक से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इस दौरान मोहित चौहान ने कहा कि चोरी छिपे होने वाला अवैध नशे का कारोबार शहर में खुलेआम व धड़ल्ले से चल रहा है। स्मैक व नशीले इंजेक्शन आसानी से मिलने के कारण युवा वर्ग घातक नशे की लत का शिकार हो रहे हैं।

पुलिस प्रशासन गली-गली बिक रहे नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने मे ंपूरी तरह नाकाम रहा है। जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने बताया कि युवाओं के नशे की लत का शिकार होने के कारण कई परिवार तबाह हो चुके हैं। पुलिस प्रशसन की छापेमारी के बावजूद नशीले पदार्थो के अवैध कारोबार पर पूरी तरह रोक नहीं लग पा रही है। पढ़ने लिखने की उम्र में युवा नशे के आदि हो रहे हैं।

स्वामी विनोद गिरी महाराज ने कहा कि नशा माफियाओं द्वारा नव युवकों की नसों में स्मैक का नशा उतारा जा रहा है। धर्म नगरी में स्मैक का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। लेकिन प्रशासन प्रभावी कार्रवाई कार्रवाई करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उदित भारद्वाज ने कहा कि सरकार को नशीले पदार्थो के कारोबार पर रोक के लिए प्रभावी कानून बनाना चाहिए। साथ ही नशा कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई करत हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।

धर्मनगरी हरिद्वार के युवाओं को नशे के जाल से बचाया जाए। यदि जल्द कड़ी कार्रवाई नहीं की गयी तो तो भैरव सेना संगठन बड़े स्तर पर आंदोलन करेगा। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव सोनू राज उपाध्याय, प्रदेश कोषाध्यक्ष पारुल उपाध्याय, जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान, समाजसेवी जेपी बडोनी, स्वामी विनोद गिरी महाराज, प्रदेश महासचिव राहुल कश्यप, प्रदेश कोषाध्यक्ष पारुल उपाध्याय, महानगर संयोजक आकाश मिश्रा, नगर संयोजक सुमित कश्यप, विशाल चौहान, जयंत चौहान, विकास सिंह, मोहित शर्मा, अखिल सिंह, राजा भाटिया, कृष्ण लाल प्रजापति, अरुण सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *