तनवीर
हरिद्वार, 23 सितम्बर। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने विधानसभा क्षेत्र के बुग्गावाला से बदीवाला तक 61 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का ग्रामीणों के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर फूलमाला पहनाकर विधायक रवि बहादुर का स्वागत किया।
विधायक रवि बहादुर ने कहा कि ज्वालापुर विधानसभा को मॉडल विधानसभा बनाना उनका उद्देश्य है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए खादर से लेकर घाड़ क्षेत्र तक प्राथमिकता से विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
रवि बहादुर ने कहा कि अपने तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने पिछले 15 साल की अपेक्षा विधानसभा क्षेत्र की जनता को अधिक सुविधाएं उपलब्ध करायी है। आने वाले समय मे कई बड़ी योजनाएं धरातल पर दिखाई देंगी। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य पूरा होने पर ग्रामीणों को सुविधा होगी और परिवहन के साधन बढ़ने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।
इस दौरान कमलजीत सिंह, प्रधान शुभम चौहान, प्रधान मिथुन राठौड़, अशोक सैनी, सुमित सैनी, मोहित सैनी, अमित, मुन्नीलाल, आदेश कटारिया, सागर, रामचंद्र मुखिया, सरदार रामसिंह, मांगेराम कम्बोज, राहुल राठौड़, रमेश राठौड,़ संजीव कम्बोज, सुमित कम्बोज आदि मौजूद रहे।


