महानगर कांग्रेस ने की मौहल्ला स्वच्छता समितियों का गठन कर पर्यावरण मित्रों की नियुक्ति करने की मांग

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 11 अप्रैल। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी के नेतृत्व में मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर मौहल्ला स्वच्छता समितियों का गठन कर पर्यावरण मित्रों की नियुक्ति करने की मांग की है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शहर को बंदर को आतंक से निजात दिलाने की मांग भी की। इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। यात्रा शुरू के बाद शहर में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी।

शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मौहल्ला स्वच्छता समितियों का गठन कर पर्यावरण मित्रों की नियुक्तियां की जाएं। कार्यकारी महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि चारधाम यात्रा और गर्मीयों के सीजन को देखते हुए अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को ठेका प्रथा के बजाए मोहल्ला स्वच्छता समिति के अंतर्गत रखा जाए। इससे कर्मचारियों के शोषण पर लगाम लगेगी और नगर निगम को सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी।

पार्षद राजीव भार्गव व महावीर वशिष्ठ ने कहा कि शहर को बंदरों को आतंक से निजात दिलाने के लिए भी उचित कदम उठाए जाएं। ज्ञापन देने वालों में पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार व युवा कांग्रेस अध्यक्ष तुषार कपिल,
सोम त्यागी, नितिन तेश्वर, मनोज जाटव, बृजमोहन बड़थ्वाल, हरद्वारी लाल, ओम मलिक, तरुण व्यास, विकास चंद्रा, विमल शर्मा साटू, अजय गिरि, रवि ठाकुर, वेदांत उपाध्याय, आर्यन राठौर, करण सिंह राणा, याज्ञिक वर्मा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *