तनवीर
हरिद्वार, 1 मई। हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पंचलेश्वर मंदिर घाट पर गंगा की सहायक नदी बाणगंगा के तट पर स्वच्छता अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण और जन-जागरूकता का संदेश दिया। इस अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बड़ी संख्या में झाड़ू और स्वच्छता संदेश लिखे बैनर लिए घाट पर एकत्र हुए लोगों के साथ त्रिवेंद्र सिंह रावत भी गंगा की सफाई में जुटे।
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गंगा और उसकी सहायक नदियां हमारी आस्था और जीवन का आधार हैं। इन्हें स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है। यह अभियान केवल सफाई का नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण सौंपने का संकल्प है। स्वच्छ बाणगंगा, स्वच्छ हरिद्वार अभियान स्वच्छ भारत की और अगला कदम है। स्थानीय लोगों ने सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रयास की सराहना की और इसे पर्यावरया के प्रति सामाजिक चेतना जागृत करने वाली सकारात्मक पहल बताया।


