संजय वर्मा
प्रगत भारत संस्था के कांगडी ग्राम स्थित स्वामी विवेकानंद एकेडमी जू0हाई स्कूल में आयोजित किया उहार वितरण कार्यक्रम
हरिद्वार, 3 नवंबर। फिनोलेक्स कम्पनी की समाजसेवी संस्था मुकुल माधव फाउंडेशन के सहयोग से प्रगत भारत संस्था के स्वामी विवेकानंद एकेडमी जू.हाई स्कूल के बच्चो को फिनोलेक्स कम्पनी के स्टेट हेड अरूण बहुगुणा, आशीष धीमान और आशीष राजपूत ने बच्चों को उवहार स्वरूप राशन और पोषण किट वितरित की गयी। संस्था के संरक्षक पूर्व राज्य मंत्री विमल कुमार की उपस्थिति, दैनिक जागरण के जिला प्रभारी अनूप कुमार की अध्यक्षता तथा समाजसेवी संजय वर्मा के संचालन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधालय परिवार की ओर से शिक्षा समिति की सदस्या अनीता वर्मा, मीनाक्षी भट्ट, पूजा सैनी, गुलाब सिंह, वर्षा आदि ने स्वागत किया। कार्यक्रम में समाजसेवी विश्वास सक्सेना, मनीष सिंह, आशीष पराशर, राजीव जोशी, गोविंद चैहान आदि उपस्थित रहे।