नगर निगम स्वयं संभाले डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व कूड़ा निस्तारण का कार्य

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


कासा ग्रीन व केएल मदान का टेण्डर निरस्त किया जाना सराहनीय : अनिरूद्ध भाटी

कम्पनियों की नकारा कार्यशैली से शहर मे लगे हैं कूड़े के ढेर
हरिद्वार, 18 मई। कासा ग्रीन व केएल मदान की घोर लापरवाही से शहर में लगे कूड़े के ढेर से चारधााम यात्रा काल में देशभर से आने वाले तीर्थयात्रियों एवं श्रद्धालुओं के सम्मुख हरिद्वार की छवि धूमिल हो रही थी। इसका संज्ञान लेकर नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती ने दोनों कम्पनियों का टेण्डर निरस्त कर सराहनीय कार्य किया है। प्रेस को जारी बयान में भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने यह विचार व्यक्त किये।
अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि वह विगत् 2 वर्षों से कासा ग्रीन कम्पनी की अकर्मण्यता व लापरवाही के खिलापफ आवाज उठा रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका वार्ड सन्त बाहुल्य क्षेत्रा है जहां सैकड़ों की संख्या में आश्रम, धार्मशालाएं और होटल स्थित हैं, जहां वार्ड की आबादी लगभग 8 हजार है वहीं प्रतिदिन 40-50 हजार श्रद्धालु और पर्यटक यहां आते हैं। अफसोसजनक स्थिति यह रही कि कासा ग्रीन घरों, आश्रम, धर्मशालाओं से सुचारू रूप से कूड़े का कलेक्शन नहीं कर रही थी।

क्षेत्रा में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे रहते थे। अनेक बार मेयर को ज्ञापन देकर एवं बोर्ड बैठक में आवाज उठाई गई। मेयर ने इस संदर्भ में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। शहरवासियों व तीर्थयात्रियों के हित में नगर आयुक्त ने कम्पनियों को हटाकर सार्थक पहल की है। भाजपा पार्षद दल इस पहल का स्वागत करता है। नगर निगम जब स्वयं इस कार्य को करेगा, तो सपफाई की स्थिति भी सुधरेगी, साथ ही साथ नगर निगम के पैसे की बर्बादी भी रूकेगी।

अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि तत्कालीन शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने हरिद्वार नगर पालिका परिषद् को उच्चीकृत कर नगर निगम का दर्जा दिया था, जिससे शहर में सफाई व्यवस्था बेहतर हो, अवस्थापना सुविधााओं का विस्तार हो। अफसोसजनक स्थिति यह है कि कांग्रेस की मेयर की उदासीनता व अनुभवहीनता से हरिद्वार शहर कूड़े के ढेर में तब्दील हो गया है, जिसे भाजपा पार्षद दल बर्दाश्त नहीं करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *