नाला निर्माण के लिए खुदाई के चलते मकानों की नींव में भर रहा पानी

Haridwar News
Spread the love

नौशाद खान

हरिद्वार, 10 अक्टूबर। चंद्राचार्य चौक से प्रेमनगर आश्रम पुल तक नाला बनाए जाने के लिए खुदाई के चलते आसपास के मकानों की नींव में पानी भरने से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाला निर्माण के लिए की जा रही खुदाई के चलते मकानों के नींव में पानी भर रहा है। जिससे कभी कोई अनहोनी हो सकती है। कांग्रेस नेता विभाष मिश्रा ने बताया कि नाला बनाए जाने के लिए हफ्ते भर से खुदाई चल रही है।

जिसके चलते लोगों को अपने घरों में जाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि नाला निर्माण में घोर लापरवाही बरती जा रही है। नींव में पानी भरने से मकानों व दुकानों के मालिक चिन्तित हैं। एक सप्ताह से नींव में पानी भरा हुआ है। जिससे मकानों की नींव कमजोर हो रही है। कभी भी कोई हादसा हो सकता है। लेकिन कोई देखने सुनने वाला नहीं है। यदि कोई अनहोनी होती है तो ठेकेदार व प्रशासन जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि हरिद्वार से कनखल की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर निर्माण कार्य की यह हालत है तो गली मौहल्लों में चल रहे निर्माण कार्यो की दशा का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।

विभाष मिश्रा ने मांग की कि निर्माणदायी एजेंसी के अधिकारियों को मौके पर आकर देखना चाहिए कि लोगों को किस प्रकार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य मार्ग होने के चलते सड़क पर दिन रात आवाजाही रहती है। ऐसे में कभी भी कोई दुघर्टना हो सकती है। लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रशासन के अधिकारियों को भी मौका मुआयना करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *