दिल्ली एमसीडी चुनाव में जीत व गुजरात में मिली सफलता से कार्यकर्ता उत्साहित-नरेश शर्मा

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 1 जनवरी। आम आदमी पार्टी हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मौके पर नरेश शर्मा द्वारा अल्पसंख्यक मोर्चा एवं सभी पदाधिकारियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का दिल्ली एमसीडी एवं गुजरात में मिली सफलता से मनोबल बढ़ा है। इसका असर उत्तराखण्ड में होने वाले नगर निकाय चुनाव में भी देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है।

इसी कारण दिल्ली वासियों एवं गुजरात के 41 लाख लोगों ने पार्टी पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की रीती नीतियों के परिणाम स्वरूप आम आदमी पार्टी सिर्फ 10 सालों में देश की जमी हुई बड़ी पार्टियों को टक्कर देने के साथ परास्त भी कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव के मद्देनजर एकजुट होने और संगठन एवं संगठन के विस्तार पर ध्यान देने का आह्वान भी किया। जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता भाजपा और कांग्रेस की नीतियों को समझ रही है और आगामी चुनावों में इसका जवाब देगी।

अल्पसंख्यक मोर्चा के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष खलील राणा ने कहा कि कांग्रेस ने अल्संख्यकों का राजनीतिक इ्रस्तेमाल किया है। जबकि भाजपा समाज को बांटने का काम कर रही है। केवल आम आदमी पार्टी ही काम की राजनीति करती हैं। जिस कारण लोगों में पार्टी की और रुझान बढ़ रहा हैं। बैठक का संचालन खालिद हसन ने किया। बैठक में बीएस नेगी, शमशाद अंसारी, दिलशाद, शमशेर, शमीम, उस्मान, सुल्तानराव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *