जन जीवन पर भारी पड़ रहा है अवैध खनन-नरेश शर्मा

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 23 मई। ग्राम टांडा भागमल में मंगलवार की सुबह खनन सामग्री से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक ग्रामीण और एक बच्चे की मौत के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने अवैध खनन को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। मंगलवार सवेरे टांडा भागमल निवासी समाजसेवी कृष्ण कुमार शर्मा और एक मासूम बच्चे की मौत हो जाने और एक नन्ही बालिका के घायल हो जाने के बाद क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि प्रशासन की अनदेखी और कुछ लोगों के राजनीतिक संरक्षण में चल रहा अवैध खनन जन जीवन पर भारी पड़ रहा है।

क्षेत्र में दिन रात सड़कों पर दौड़ रहे अवैध खनन सामग्री से लदे वाहन प्रशासन के दावों की पोल खोल रहे हैं। नरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि मानकों को धत्ता बताकर और नियम कानूनों के विपरीत जिस तरह से बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। उससे न केवल सरकार को राजस्व की हानि हो रही है, बल्कि बेतरतीब चल रहे वाहन क्षेत्र दुघर्टनाओं का सबब भी बने हुए हैं।

उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द कड़े कदम उठा कर अवैध खनन पर रोक नहीं लगाई तो आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार को इस दिशा में कड़े कदम उठाने चाहिए। जल्दी ही इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *