नवोदय नगर स्थित धार्मिक स्थल मामले में निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

Haridwar News
Spread the love


राहत अंंसारी

हरिद्वार, 21 जून। नवोदय नगर धार्मिक स्थल प्रकरण में कांग्रेस नेताओं ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान मदरसा दारूल उलुम रशीदिया के प्रबंधक व मौलाना आरिफ व हाजी नईम कुरैशी ने कहा कि कुछ लोग अनावश्यक रूप से विवाद बनाकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिशें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा परिवार को डराया धमकाया गया। एकत्र होकर नारेबाजी की गयी।

ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। जिस धार्मिक स्थल को लेकर विवाद बनाया जा रहा है। बीस सालों से लोग उस मस्जिद में नमाज पढ़ रहे हैं। शुक्रवार के दिन कुछ असामाजिक तत्वो ने धार्मिक स्थल पर एकत्र होकर नारेबाजी की। जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई हैं। बिजली, पानी की आपूर्ति भी बाधित कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

पूर्व राज्यमंत्री मकबूल कुरैशी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि सौहार्द व एकता की मिसाल धर्मनगरी के लोग देते चले आ रहे हैं। अनावश्यक रूप से विवाद उत्पन्न कर कुछ लोग अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं। ऐसे लोगों की पहचान कर उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। सभी धर्म समुदाय शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी भाईचारे के साथ रहते चले आ रहे हैं। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व राजनीतिक संरक्षण के चलते इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हाजी इरफान अंसारी व अनीस कुरैशी ने कहा कि प्रशासन के आला अधिकारियों को हस्तक्षेप कर पूरे मामले की गहनता से जांच करनी चाहिए।

असामाजिक तत्वों की मांग पर तालाबंदी करना समझ से परे है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाए। जो माहौल को खराब करने की कोशिशें कर रहे हैं। इस दौरान मेयर अनिता शर्मा, राज्यमंत्री डा.संजय पालीवाल, महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, एडवोकेट सज्जाद अहमद, पूर्व सभासद अशोक शर्मा, सुनील कुमार, पार्षद सुहेल अख्तर, दिलशाद मंसूरी, नवेज अंसारी, जाफिर अंसारी, पार्षद जफर अब्बासी, जमशेद खान, नसीम, गुलाम हुसैन आदि ने भी पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *