तनवीर
हरिद्वार, 9 जुलाई। व्यापारी नेता सुनील सेठी ने आरोप लगाया है कि जल संस्थान लापरवाही शिवभक्तों एवं स्थानीय जनता पर भारी पड़ रही है। प्रैस को जारी बयान में महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील सेठी ने कहा कि सरकार द्वारा दोगुना बजट जारी करने के बाद भी जल संस्थान पानी की सुचारू व्यवस्था करने में नाकाम है। सुनील सेठी ने कहा कि ऋषिकुल कावड़ यात्रा मार्ग, पार्किंग स्थलों, मुख्य बाजारों, मुख्य मार्गो, उतरी हरिद्वार सहित मध्य हरिद्वार में जल आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था नहीं है।
यह हाल तब है जब कांवड़ मेले के दौरान निर्बाध जलापूर्ति के लिए सरकार द्वारा जल संस्थान को दोगुना बजट जारी किया गया। मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन व अन्य वरिष्ठ अधिकरी कांवड़ मेला व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। लेकिन जल संस्थान के़े अधिकारियों की लापरवाही के चलते कांवड़ लेने आने वाले शिवभक्तों और स्थानीय लोगों के पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। सेठी ने आरोप लगाया कि कई जगह नल टूटे हुए है तो कई जगह नल सूखे पड़े है।
कई इलाकों में सुबह 6 से 10 और शाम 6 से 9 तक ही पेयजल आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए। मुख्यमंत्री को भी जल्द व्यवस्था सुधारने के लिए जल संस्थान को निर्देशित करना चाहिए। प्रीतकमल सारस्वत, अनिल बिष्ट, रवि बिष्ट, राहुल अरोड़ा, सोनू चौधरी, एसके सैनी, सुनील मनोचा, राकेश सिंह, रवि बांगा, एसएन तिवारी आदि ने भी जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार की मांग की।


