हरिद्वार में आयोजित होगी न्यूरोथेरेपी परीक्षा

Haridwar News
Spread the love

विकास झा


हरिद्वार, 11 दिसम्बर। तीर्थ नगरी हरिद्वार में लाजपतराय मेहरा न्यूरोथेरेपी रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के तत्वाधान में हरिद्वार में आयोजित की जा रही न्यूरोथेरेपी परीक्षा में देश भर के 100 से ज्यादा परीक्षार्थी भाग लेंगे। लाजपतराय मेहरा न्यूरोथेरेपी रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टिटयूट के कोषाध्यक्ष सुमित महाजन ने बताया कि 24 से 26 जनवरी तक हरिद्वार में आयोजित की जा रही संस्था की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में देश के सौ से अधिक न्यूरोथेरेपिस्ट सदस्य भाग करेंगे। सुमित महाजन ने बताया कि न्यूरोथेरेपी प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति है।

जिसमें बिना दवा के सभी रोगों का सफल इलाज किया जाता है। इसके जन्मदाता डा.लाजपतराय मेहरा है। जिन्होंने न्यूरोथेरेपी का आविष्कार किया। सुमित महाजन ने बताया कि न्यूरोथेरेपी के पूरे देश भर में 1800 से अधिक उपचार केंद्र चल रहे हैं और 12वीं पास बेरोजगार बच्चों को न्यूरोथेरेपी की ट्रेनिंग देकर अपने पांव पर खड़ा किया जाता है। पिछले साल के कार्यक्रम में हमने यह निर्णय किया था कि हम लोग उत्तराखंड के लिए भी कुछ करेंगे।

इस कड़ी में हरिद्वार में 23, 24 जनवरी न्यूरोथेरेपी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा पिछले वर्ष परीक्षा पास करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे और नई कार्यकारिणी की घोषणा की जायगी। कार्यक्रम में अजय गांधी, रामगोपाल परिहार, वीरेंद्र प्रसाद, अजय कुशवाहा, सुकुमार, नागलक्ष्मी, अंजना भानूशाली सहित देश भर से अध्ययन केंद्र प्रभारी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *