विडियो:-न्यू चन्द्राचार्य चौक व्यापार मंडल ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


समाज में समरसता की भावना उत्पन्न करता है होली पर्व-मृदुल कौशिक
हरिद्वार, 13 मार्च। न्यू हरिद्वार चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष मृदुल कौशिक के संयोजन में व्यापारियों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया और जमकर फूलों से होली खेली। कार्यक्रम में व्यापारियों ने होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, नगर विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल, मेयर प्रतिनिधि सुभाष चंद्र, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, भाजपा नेता विकास तिवारी ने व्यापारियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली पर्व एकता भाईचारे और सौहार्द का संदेश देता है। मनमुटाव और द्वेष भावना से दूर रहकर प्रेम व सौहार्द से होली मनाएं।

व्यापार मंडल अध्यक्ष मृदुल कौशिक व महामंत्री दीपक अग्रवाल ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रंगों का पर्व होली जीवन में आयी एकरसता को दूर कर उल्लास और नई चेतना जगाता है। उन्होंने कहा कि होली पर्व समाज में समरसता की भावना भी उत्पन्न करता है। होली के रंगों में रंगकर सभी एक हो जाते हैं। कहा कि होली सभी के जीवन में उमंग व उत्साह लाए। मृदुल कौशिक ने कहा कि व्यापार मंडल की और से प्रतिवर्ष हर्षाेल्लास व उत्साह के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है।

जिसमें व्यापारियों के साथ अन्य लोग भी शामिल होते हैं और एकता व भाईचारे का संदेश देते हुए एक दूसरे संग होली खेलते हैं। इस दौरान सभी ने होली की परंपरांगत मिठाई गुझिया, चाट पकौड़ी आदि का भी आनंद लिया। इस अवसर पर अनूप सिंह सिद्धू, दीपक अग्रवाल, सुनील गुलाटी, राहुल अग्रवाल, विपिन गुप्ता, सतनाम भाटिया, योगेश वाधवा, विमल मल्होत्रा, जलालुद्दीन, हैदर नकवी, नरेंद्र सूद, हिमांशु सैनी, सतपाल सिंह, सचिन गुप्ता, तरूण गुप्ता, योगेश, विजयपाल, मुनीश गर्ग आदि व्यापारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *