तनवीर
हरिद्वार, 20 नवम्बर। जिला महानगर कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अमन गर्ग ने राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। जिला महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कांग्रेस आलाकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय और प्रदेश आलाकमान द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है। उसका पूरी निष्ठा और समर्पणभाव से निर्वहन करते हुए सभी कार्यकर्ताओं, मातृशक्ति और युवाओं को साथ लेकर पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करते हुए आगामी 2027 के चुनाव में सत्ता लाने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण जिला अध्यक्ष बालेश्वर सिंह के साथ शुक्रवार 21 नवम्बर को हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से गंगा पूजन मे शामिल होने का आहवान भी किया।


