हिमांशु चौहान
हरिद्वार, 2 जनवरी। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मायापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का 7 दिवसीय विशेष शिविर चंडीघाट स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन में बृहष्पतिवार से शुरू हुआ। शिविर का शुभारंभ इंडियन बैंक के अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने स्वयंसेवियों से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एकाग्रचित होने और दृढ़ संकल्प रखने हेतु प्रेरित किया।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह ने उपस्थित अतिथियों का परिचय विद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवियों से कराया और शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। अजय ने एनएसएस की संक्षिप्त कार्य योजना स्वयंसेवियो के समक्ष प्रस्तुत करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना गठित करने के उद्देश्य से सभी स्वयंसेवियों को परिचित कराया। शिविर कार्यों का संचालन कैंप कमांडर स्वयंसेवी जय मजूमदार तथा अंशिका सक्सेना कर रहे हैं।
स्वयंसेवियो का मार्गदर्शन कार्यक्रम अधिकारी अमरीश कुमार ने किया। उन्होंने शिविर में भाग ले रहे सभी स्वयंसेवियों अनुशासन से रहने और पूर्ण मन से सेवा करने के लिए प्रेरित किया और उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य मनीष धीमान, राजेंद्र सिंह कंडारी और संजीव भट्ट भी उपस्थित रहे।