तनवीर
हरिद्वार, 22 नवम्बर। ओम ग्रुप ऑफ कालेज का 18वां स्थापना दिवस धूमधाम से आयोजित किया गया। कालेज के अध्यक्ष मुनीश कुमार सैनी ने शॉल ओढ़ाकर व बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरी, शैलेन्द्र कुमार, मदन लाल भटट्, ओपी सिंह जी व अरूण त्रिपाठी ने मा सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवल व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कालेज परिसर में कुन्ती कुंज भवन का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने संस्कृत श्लोक, सरस्वती वंदना स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
मुख्य अतिथि स्वामी यतीन्द्रानंद गिरी ने कहा कि कॉलेज का समय एक स्वर्ण काल होता है। जहां हमे जीवन जीने के ढंग और सामाजिक व्यवहार की कला सिखाई जाती है। जो आगे चलकर आपकी सफलता का माध्यम बनता है। उन्होंने कहा कि छात्रों को कॉलेज की डिग्री को औपचारिकता मात्र नहीं समझना चाहिए। बल्कि हमें सभी कामों को पूरे सर्म्पण एवं लगन के साथ करना चाहिए। उन्होंने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम और सह-पाठ्यक्रमी उपलब्धियों के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी और बच्चों के बीच नैतिक मूल्यों को विकसित करने में माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका को निर्दिष्ट किया।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक शैलेन्द्र ने कहा कि जीवन में अनुशासन व समय का सदुपयोग करें। शिक्षा के साथ साथ प्रत्येक छात्रों को मा भारती के प्रति समर्पण भी भावना भी रखनी चाहिए। गुणवत्तपरक शिक्षा और राष्ट्र भावना के साथ जब आप अपने कार्यक्षेत्र में उतरेंगें तो समाज के अन्दर आपका व्यक्तित्व अलग ही दिखाई देगा। हेमवती नन्दन बहुगुणा मेडिकल विश्वविद्यालय देहरादून के कुलपति मदन लाल भट्ट आयुवेर्दिक महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रणक ओपी सिंह, तकनीकी शिक्षा परिषद सचिव अरूण त्रिपाठी ने कहा कि कालेज एक ऐस स्थान हैं जहां हमारा भविष्य एक सही दिशा में अग्रसर होता है। छात्र-छात्राएं अपने माता पिता एवं गुरूजनो के प्रति हमेंशा सम्प्रित रहें।
इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 200 मेधावी विधार्थीयों व महाविद्यालय के 700 पुरातन छात्र-छात्राएं जो देश के विभिन्न विभागों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं को महाविद्यालय में सम्मानित किया गया। शैक्षणिक प्रतिस्पिर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कालेज के चेयरमैन मुनीष कुमार सैनी ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन डा.तृप्ति, डा.सुधीर लॉड, डा.मोहित गुप्ता, डा.सुशील चौधरी, डा.विनीत आर्य, डा.सरिता आर्य, डा.प्रतिभा, राजकुमार, युक्ता, ओसीन, साक्षी, सपना वर्मा, सीमा चौधरी, हेमन्त तिवारी, नीलम सैनी, अंचल प्रजापति, काजल चौधरी, पुष्पेन्द्र, कुनाल ठाकुर, कमल कांत त्यागी, प्रमोद शर्मा, राजेश दत्त, मनोज भटनागर, महाविद्यालय के सभी कमचारियों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, अतिथिगण अभिवावक व छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।