तनवीर
हरिद्वार, 3 जनवरी। थाना बुग्गावाला पुलिस ने कच्ची शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बुग्गावाला पुलिस ने नीटू पुत्र कुरड़ी निवासी शहीदवाला ग्रन्ट को पांच लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण भट्टी आदि बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई बुद्धसिंह पंवार, हेडकांस्टेबल कुलबीर सिंह, कांस्टेबल राजदीप सिंह व विजय सिंह शामिल रहे।