तनवीर
हरिद्वार, 20 मई। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक बाइक व एक स्कूटी बरामद हुई है। श्रवणनाथ नगर निवासी कुंज गोस्वामी व पवन कुमार निवासी सीतापुर ने पुलिस को तहरीर देकर उनकी बाइक व स्कूटी चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर नहर पटरी रेगुलेटर पुल के पास से नरेंद्र शर्मा पुत्र साधुराम शर्मा निवासी ग्राम उगालन थाना बास जिला हिसार हरियाणा हाल निवासी शास्त्री नगर कोतवाली ज्वालापुर को चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर रानीपुर झाल स्थित सिंचाई विभाग के खण्डर के पास झाड़ियों में छिपाकर रखी गयी एक एक्टिवा भी बरामद की गयी। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार, एसआई राजेश बिष्ट, रेल चौकी प्रभारी आशीष नेगी, हेडकांस्टेबल हिमेशचंद्र, कांस्टेबल मनोज डोभाल शामिल रहे।