तनवीर
हरिद्वार, 3 नवम्बर। नगर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से शराब के धंधे में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। रविवार की रात नशा कारोबारियो के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस ने बाबू पुत्र शहीद निवासी केशवपुर बस्ती डोईवाला देहरादून को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से देशी शराब माल्टा के 24 टैट्रा पैक बरामद हुए हैं। पुलिस टीम में कांस्टेबल अरविन्द, सुनील असवाल शामिल रहे।


