आॕनलाईन पिज्जा डिलीवरी पर रोक लगायी जाए-सुनील अरोड़ा

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 17 अप्रैल। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के गढ़वाल मण्डल प्रभारी सुनील अरोड़ा ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में जमेटो, स्वीगी, पिज्जा की डिलीवरी लाॅकडाउन में नहीं की जानी चाहिए। कोरोना वायरस की रोकथाम में सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हाल फिलहाल दिल्ली में पिज्जा डिलीवरी ब्वाय से ही कई परिवारों के जीवन पर संकट खड़ा हो गया है। धर्मनगरी में भी होम डिलीवरी द्वारा पिज्जा घर घर दिए जाने की सूचनाएं आ रही हैं।

शासन प्रशासन को पिज्जा डिलीवरी पर पूर्ण रूप से रोक लगानी चाहिए। लोगों के जीवन से किसी भी प्रकार को खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। सरकार को आॅनलाईन खरीददारी पर भी फोकस करने की आवश्यकता है। अनजाने में संक्रमण फैलने की संभावनाएं बनी रहती हैं। उन्होंने शासन प्रशासन से भी अपील करते हुए कहा कि धर्मनगरी में आॅनलाईन पिज्जा डिलीवरी पूर्ण रूप से बंद जाना चाहिए।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता हित में सकारात्मक कदम उठा रहे हैं। शासन प्रशासन को भी उनके आदेशों का पालन कराने में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करना चाहिए। सुनील अरोड़ा ने मांग की कि प्रदेश सरकार रणनीति के तहत आॅनलाईन पिज्जा डिलीवरी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाए। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन का पालन आॅनलाईन प्रबंधकों को भी करना चाहिए। कोरोना वायरस महामारी का रूप ना ले। इसको लेकर सजगता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने जिला अधिकारी से भी मांग की कि पिज्जा डिलीवरी तत्काल बंद की जानी चाहिए।

जिससे लोगों की सुरक्षा तो होगी ही साथ ही कोरोना वायरस फैलने की संभावनाएं भी समाप्त हो सकेंगी। सुनील अरोड़ा ने कहा कि लगातार पंजाबी समाज के पदाधिकारियों द्वारा धर्मनगरी के लोगों को लाॅकडाउन के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग, मूंह पर माॅस्क, हाथों में दस्ताने आदि की अनिवार्यता को लगातार समझाया भी जा रहा है। जागरूकता से ही कोरोना को देश से भगाया जा सकता है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि लोग स्वयं आॅनलाईन पिज्जा डिलीवरी ना करें। ताकि संक्रमण को रोकने में आम जनता का भी सहयोग सरकार को मिल सके। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *