आॕनलाईन शिक्षा के लिए छात्रों को मुफ्त इंटरनेट के साथ कम्प्यूटर व मोबाईल उपलब्ध कराएं-रमेश जोशी

Education
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 6 अगस्त। सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष रमेश जोशी के संयोजन में मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने व आॅनलाईन पढ़ाई के लिए छात्रों को मुफ्त इंटरनेट सेवा के साथ कम्प्यूटर या मोबाईल उपलब्ध कराने की मांग की है। मुख्य शिक्षा अधिकारी आनन्द भारद्वाज को ज्ञापन सौंपने के दौरान रमेश जोशी ने कहा कि कोरोना के खतरे के चलते स्कूल बंद हैं। ऐसे में स्कूलों द्वारा आॅनलाईन पढ़ाई करायी जा रही है। लेकिन सभी विद्यार्थियों के पास मोबाईल सुविधा उपलब्ध नहीं है और सभी छात्रों के माता पिता शिक्षित नहीं हैं।

ऐसे में आॅनलाईन पढ़ाई का जो लाभ छात्रों को मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा सभी स्थानों पर इन्टरनेट कनेक्टिविटी नहीं होना भी एक समस्या बना हुआ है। कई बार अध्यापकों व छात्रों की आवाज एक दूसरे तक नहीं पहुंच पाती है। रमेश जोशी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। निजी स्कूलों के लाभ के बिलए बच्चों का भविष्य अंधकार में डालना उचित नहीं है। देश में पहले से ही बेरोजगारी चरम पर है। यदि छात्रों की नीवं कमजोर होगी तो भविष्य में कुछ नहीं कर पाएंगे।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि आॅनलाईन पढ़ाई के लिए सभी छात्रों को मुफ्त इंटरनेट सेवा के साथ कम्प्यूटर या लैपटाॅप व मोबाईल उपलब्ध कराए जाऐं। यदि सरकार मांग नहीं मानती है तो सुराज सेवा दल पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी आनन्द भारद्वाज ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस दिशा में विभाग पहले से ही कार्य कर रहा है। इस संबंध मे बनायी जा रही योजना को जल्द ही लागू किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष गुड्डू चैधरी, जिला अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश जोशी, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, महिला मोर्चा जिला सचिव लता शर्मा, संदीप, अंकुर शर्मा, पं.अजय कात्यान आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *