बिछड़ों को अपनों से मिलाएगा ऑपरेशन स्माइल

Uttarakhand
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार/देहरादून:-ऑपरेशन स्माइल के अच्छे परिणामों के फलस्वरुप महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देशों पर गुमशुदा पुरुषों महिलाओं एवं बच्चों के तलाश को पुनः 15 सितंबर से 14 अक्टूबर एक महीने के लिए चलाया जा रहा है।अभियान के तहत संभावित स्थान जहां गुमशुदा लोगो के मिलने की संभावनाएं अधिक हैं।शेल्टर होम, ढाबा ,कारखानों, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन धार्मिक स्थानों आश्रम आदि में विशेष रुप से तलाश किया जाएगा ।

पुलिस टीमों द्वारा अपने जनपदों के साथ-साथ राज्यों मे भी गुमशुदा हुए लोगो को तलाश किया जाएगा। अभियान के लिए जनपद स्तर पर एक अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाध्यक्ष को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जनपद देहरादून ,हरिद्वार ,उधम सिंह नगर ,नैनीताल मे 4 टीमे उप निरीक्षक एवं आरक्षी का गठन किया गया है। टीम में anti-human ट्रैफिकिंग यूनिट की नियुक्ति भी की गई है। शेष जनपदों में anti-human ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा अभियान को चलाया जा रहा है। रोडवेज में एक टीम उप निरीक्षक आरक्षी का गठन किया गया है। प्रत्येक तलाशी टीम में गुमशुदा बरामद बच्चे एवं महिलाओं से पूछताछ के लिए महिला पुलिसकर्मी भी अनिवार्य रूप से नियुक्त किए गए हैं।

प्रत्येक टीम की सहायता के लिए विधिक अभियोजन अधिकारी एवं टेक्निकल टीम डीसीआरबी का गठन किया गया है। इस अभियान में अन्य संबंधित विभागों संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाएगा।

अगर जांच एवं अभियान के दौरान पाया गया की बरामद बच्चों महिला पुरुषों के संबंध में किसी भी अपराध के घटित होने की जानकारी मिली तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई भी की जाएगी। ऑपरेशन स्माइल राज्य में 2020 में भी चलाया गया था। अभियान की सफलता के बाद महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा ऑपरेशन स्माइल को प्रारंभ किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *