जीत से आगे बढ़ना चाहिए, हार से सबक लेना चाहिए-रवि बहादुर

Sports
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 24 मार्च। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दयानंद स्टेडियम स्थित स्क्वैश कोर्ट् में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय स्क्वैश (पुरुष वर्ग) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 23 मार्च से 25 मार्च तक चलने वाली प्रतियोगिता के दूसरे दिन ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर खेल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए।

जीत और प्रत्येक खेल में होती है। जीत से आगे बढ़ना चाहिए और हार से सबक लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह स्वयं गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र रहे चुके हैं और जहां भी विश्वविद्यालय को उनकी आवश्यकता पड़ेगी वह सदैव मदद के लिए तैयार है। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय का नाम देश विदेश में सभी सम्मान से लेते हैं। यहां के बच्चे पढ़ाई और खेलकूद से हरिद्वार और अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं। खेलकूद विभाग के डा.अजय मलिक ने कहा कि विश्वविद्यालय में खेल प्रतियोगिता समय समय पर आयोजित की जाती है जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाडी भी प्रतिभाग करते हैं।

डा.शिवकुमार चौहान ने कहा कि अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय स्क्वैश रैकेट प्रतियोगिता में 20 टीम प्रतिभाग कर रही हैं। जिसमें केरल, मुंबई, पटियाला, बरेली, उदयपुर, हिसार, जयपुर, हरिद्वार, नोएडा, प्रयागराज, इंदौर, गुजरात, दिल्ली, आगरा, मद्रास, पुणे, जयपुर आदि भिन्न भिन्न विश्वविद्यालय की टीम शामिल हैं।

उक्त प्रतियोगिता भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली द्वारा आयोजित की जाती है। चौथी बार प्रतियोगिता के आयोजन का सौभाग्य गुरुकुल विश्वविद्यालय को मिला है। इस अवसर पर डा.श्यामलता जुयाल, डा.बिंदु मलिक, सुनील, धर्मेंद्र बालियान, कपिल मिश्रा, डा.अनुज कुमार, डा.प्रणवीर सिंह, चीफ रेफरी केएस बघेल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *