तनवीर
हरिद्वार, 14 जुलाई। जया मैक्सवेल अस्पताल की और से राजलोक कालोनी ज्वालापुर स्थित कुशवाहा धर्मशाला में निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने किया। शिविर में लगभग 300 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करायी। रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि पर्यावरण, जीवन शैली और खानपान में आए बदलाव की वजह से लोगों तरह-तरह की बीमारियों से घिर रहे हैं।
रोगों से बचाव के लिए सभी स्वस्थ जीवन शैली, संतुलित खानपान अपनाना चाहिए। साथ ही पर्यावरण को संतुलित करने में भी अपना सहयोग देना चाहिए और अधिक से अधिक पौधे लगाकर पेड़ बनने तक उनकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन से लोगों को स्वास्थ्य जांच कराने में आसानी होती है। रक्तदान के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। इसलिए सभी संगठनों को चिकित्सा शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन करना चाहिए। इस अवसर पर रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी ज्वालापुर के अध्यक्ष धीरेन्दर सहित कई लोग मौजूद रहे।


