त्रिवेन्द्र सरकार ने किया हरीश रावत के काले अध्याय को समाप्त करने का काम : अनिरूद्ध भाटी

Haridwar News
Spread the love


उत्तरी हरिद्वार के रूस्तगी घाट पर स्वामी दीप्तानन्द महाराज के सानिध्य एवं पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा के संयोजन में आयोजित किया गया यज्ञ-हवन

हरिद्वार, 03 दिसम्बर। गंगाजी को स्कैप चैनल का दर्जा देकर जो पाप हरीश रावत सरकार ने किया था उसे अध्यादेश लाकर समाप्त करने काम त्रिवेन्द्र सरकार ने किया है। पुनः गंगाजी को पावन गंगा का दर्जा देने पर भाजपाईयों ने उत्तरी हरिद्वार के रूस्तगी घाट पर स्वामी दीप्तानन्द महाराज के सानिध्य एवं पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा के संयोजन में यज्ञ-हवन कर प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि त्रिवेन्द्र सरकार ने कांग्रेस की पूर्ववती हरीश रावत सरकार के काले अध्याय को खत्म कर गंगाजी की निर्मलता व पावनता को शिखर पर ले जाने का काम किया है वहीं हिन्दू संस्कृति को गौरव को बढ़ाने का काम किया है जिसका समस्त भाजपा कार्यकर्ता स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि अपनी सरकार की अक्षमता को छुपाने के लिए जो तुष्टिकरण के कार्य हरीश रावत के सरकार ने किये थे

आज हरीश रावत को उसके लिए पछताना पड़ रहा है और गंगा तट पर प्रायश्चित करने का काम करना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार का आभार प्रकट करने और भविष्य में भी हरीश रावत को मां गंगाजी सद्बुद्धि प्रदान करे इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता आज गंगा तट पर यज्ञ-हवन कर रहे हैं।
स्वामी दीप्तानन्द महाराज ने इस अवसर पर कहा कि हमने यज्ञ-हवन कर जहां भाजपा की राज्य सरकार की उन्नति की कामना की है वहीं सरकार के प्रति समस्त संत समाज और धर्माचार्य आभार प्रकट करते हैं कि त्रिवेन्द्र सरकार ने गंगाजी का पुनः मान बढ़ाया है इससे जहां कोटि-कोटि हिन्दू धर्मावालम्बी स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने हिन्दू संस्कृति के गौरव को बढ़ाने का काम करते हुए स्कैप चैनल के अध्यादेश को निरस्त करने का कार्य किया है जो अत्यन्त सराहनीय और राज्य की संस्कृति के अनुरूप है।
पार्षद अनिल वशिष्ठ ने कहा कि कांग्रेस सरकार को गंगाजी की गरिमा के साथ खिलवाड़ करने का खामियाजा भुगतना पड़ा है और आज स्थिति यह है कि गंगाजी के प्रति अपराधबोध से ग्रसित कांग्रेसी नेता अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए ऐड़िया रगड़ रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन युवा भाजपा नेता दीपांशु विद्यार्थी ने किया। विद्वान आचार्य वासुदेव शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ-हवन सम्पन्न करवाया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विपिन शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा, दिव्यम यादव, दीपांशु विद्यार्थी, अनिल वशिष्ठ, मुकेश पुरी, सूर्यकान्त शर्मा, विशाल गुप्ता, अनुपम त्यागी, संदीप गोस्वामी, अर्चित चौहान, भुवेनश शास्त्री, मुकेश राणा, रामसिंह बबलू, नरेश पाल, रितेश वशिष्ठ, सीताराम बडोनी, दिनेश शर्मा, मोहित, अभिषेक, अंकुर गुप्ता, सूर्यप्रकाश शर्मा, रवि चौहान आदि समेत कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *