विडियो :-पंडाल में लगी आग बुझाने में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने किया सहयोग

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार, 14 अप्रैल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता महाकुम्भ में यातायात व्यवस्था के साथ ही पुलिस व अर्धसैनिक बल के साथ हर चुनौती का जमकर समाना कर रहे है। बुधवार सुबह कनखल स्थित एक कॉलेज में लगे पंडाल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर अग्नि शमन विभाग, पुलिस व अर्धसैनिक बलों के सहयोग के लिए आरएसएस के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुचे। आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की प्रवाह किये बगैर आग बुझाने के साथ ही आग में फंसे लोगों को बाहर निकलने का काम किया।

लगभग 20 आरएसएस कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुँचे कर अग्नि शमन पुलिस के साथ आग पर काबू पाया। पूरे परिसर में लगभग 70 से 80 टेंट जलकर राख हो गए। इस घटना में एक महिला व बच्ची घायल हुए हैं। जिन्हें तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मौके पर पहुचे स्वयंसेवकों ने टेंटों में से सिलिंडर व गैस चूल्हे अलग किये। आरएसएस कार्यकर्ताओं को मौके पर लगभग 20 से 50 हजार रुपये के अधजले नोट, 2 मोबाइल, 1 अधजला पासपोर्ट व कुछ कागज मिले। जिन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। आरएसएस के कार्यकर्ताओं की समाज के प्रति ऐसी निष्ठा व कर्तव्य को देखकर पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने भी खूब सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *