कुश्ती व अन्य खेलों में भाग लेने से मिलती है नशे से दूर रहने की प्रेरणा-राव आफाक अली

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 27 मई। ग्राम गढ़मीरपुर में आबाद प्रधान के संयोजन में दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में पंजाब, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, राजस्थान सहित कई राज्यों और नेपाल के पहलवानों ने भाग लिया। दंगल का उद्घाटन विधायक रवि बहादुर एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। दंगल में नेपाल के लक्की थापा पहलवान ने राजस्थान के समशेर को हराया। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि खेल जगत में कुश्ती महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं। जिसके शरीर में बल हो और जो अच्छे गुरु से शिक्षा ग्रहण कर दांव-पेंच सीख लेता है, वही कुश्तियों में कामयाबी हासिल करता है।

जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि ऐसे आयोजनों से सद्भावना बढ़ती है और मनोरंजन भी होता है। पचास किलो का पहलवान अपने हुनर से 100 किलो के पहलवान को पटकनी देता है, तो दर्शकों में हर्ष और उल्लास होता है और वे तालियों की गड़गड़ाहट से पहलवानों का हौसला बढ़ाते हैं। राव आफाक अली ने कहा कि दंगल, कुश्ती व अन्य खेलों में भाग लेने से युवा वर्ग को नशे दूर रहने की प्रेरणा मिलती है।

आयोजक राव आबाद अली प्रधान ने सभी अतिथियों का पगड़ियां पहनाकर सम्मानित किया। मास्टर दिलीप ने नेपाल के लक्की थापा पहलवान को 5100 रुपए का पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर राव मुजीब, जुनेद राणा, राव सुहैल, मास्टर दिलीप सिंह, मास्टर ओमपाल सिंह आदि ने भी पहलवानों का हौसला बढ़ाया और उन्हें पुरूस्कार प्रदान किए। क्षेत्र के हजारों लोगों ने दंगल का आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *