कांग्रेस जनमिलन यात्रा निकाली

Haridwar News
Spread the love


राहत अंंसारी

हरिद्वार, 13 जुलाई। कांग्रेस नेता संजीव चौधरी के नेतृत्व में रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के टीरा गांव से कांग्रेस जनमिलन यात्रा निकाली गयी। संजीव चौधरी ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य रानीपुर विधानसभा की जनता की समस्याओं को जानना और उनका हल कराने के साथ कांग्रेस पार्टी की रीति नीति को घर घर तक पहुंचा कर जनता को आगामी विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस के पक्ष मे मतदान के लिए प्रेरित करना और भाजपा की जनविरोधी नीति आमजन तक पहुँचाना है। चौधरी ने बताया कि यात्रा पूरे विधानसभा क्षेत्र में निकाली जाएगी।

यात्रा के दौरान टीरा व आन्नेकी मे जनता को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेता संजीव चौधरी ने कहा की भाजपा का पतन शुरू हो गया है। झूठे और लुभावने वादे कर राज्य मे सत्ता में आयी भाजपा ने एक बार भी पलट कर अपना घोषणा पत्र नही देखा है। बेरोज़गारी के चलते गाँव के गाँव ख़ाली हो रहे हैं। प्रदेश के युवा देश के अनेक राज्यों मे रोज़गार के लिए धक्के खा रहे है। सिडकुल रहोने के बावजूद युवा बेरोज़गार हैं। राज्य का व्यापारी कोरोना काल में बुरी तरह टूट गया है पर सरकार ने एक पैसे की भी सहायता नही की है। राज्य का किसान ख़ुद को ठगा महसूस कर रहा है।

अपराध चरम पर पहुंच गया है। महाकुम्भ मे कोरोना रिपोर्ट मे घोटाला कर सरकार ने घोटालों का रिकार्ड ही तोड़ दिया है। भाजपा मुख्यमंत्री बदल बदल कर सब को सत्ता की मलाई चाटने का मोका दे रही है। जन हित के किसी मुद्दे पर सरकार का कोई ध्यान नही है। चौधरी ने कहा यात्रा के दौरान ग्रामीणों से उनकी समस्याएं जानने का अवसर मिला। जिनसे प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश के शीर्ष नेताओ को अवगत कराया जाएगा। आवाज़ उठाने वालो शोषण किया जा रहा है। लोगों पर झूठे मुक़दमे किए जा रहे है। इस का जवाब जनता चुनाव में देगी। यात्रा मे मुख्यरूप से पिंकी प्रधान, पुष्पेंद्र गुप्ता, युवा नेता अनुज कुमार, राजु कुमार, प्रदेश महामंत्री किसान कांग्रेस अमन कुमार, अली मोहम्मद, विनोद कुमार, फुरकान, रिज़वान, प्रदीप, अलीशेर, विद्यावती आदि सहित सैंकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *