पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में सब इंस्पेक्टर की पासिंग आउट परेड संपन्न

Uttarakhand
Spread the love

तनवीर


पुलिस के सामने कई चुनौतियां -अशोक कुमार
नरेंद्र नगर

टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित नरेंद्र नगर में आज पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में 136 पुलिस के कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल वर्ग के पुलिसकर्मियों ने पासिंग आउट परेड पूरी कर सब इंस्पेक्टर का दर्जा हासिल किया शानदार पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सलामी ली पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के डायरेक्ट डीआईजी ददन पाल ने केंद्र की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की डिप्टी डायरेक्टर शेखर सुयाल ने अतिथियों का आभार जताया इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने परेड की जमकर तारीफ की
उन्होंने कहा कि पुलिस के सामने आजकल आतंकवाद तथा अन्य चुनौतियों के अलावा सबसे बड़ी चुनौती साइबर क्राइम की बनी हुई है पुलिस इन सब चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है
उन्होंने नवोदित पुलिस सब इंस्पेक्टर्स को सीख देते हुए कहा कि हम सबको अपने मन में यह भावना रखनी चाहिए कि जिंदगी भर में जहां तक संभव हो कि हम पीड़ितों को न्याय दिलवाएंगे दूसरा मेरा कहना है कि जो हमारी खाकी है वर्दी है जब उसे हम धारण करते हैं तो हम सब एक समान हो जाते हैं हम में धर्म जाति संप्रदाय का कोई भेद नहीं होता और हमारा काम केवल बिना भेदभाव के लोगों को न्याय दिलाने का होता है और यही विचार पुलिस वालों को अन्य से अलग करता है इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम पीड़ितों को न्याय दिलाए और दोषियों को दंड उन्होंने कहा कि हम सब वर्दी पहन करके एक समान हो जाते हैं तो फिर हमें किसी भी तरह का जाति धर्म क्षेत्र इन सब से ऊपर उठकर के राष्ट्र सेवा करनी चाहिए
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि आप जानते हैं देश को जो राष्ट्रीय विरोधी चाहते हैं वह कई तरीकों से तोड़ने का प्रयास करते हैं हमारी आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियां बहुत सारी है आतंकवाद हो नक्सलवाद हो संप्रदायवाद हो यह सब कहीं ना कहीं देश को तोड़ने का प्रयास है और हम सबको हम खातेदारियों को मिलकर के इन चुनौतियों का सामना करना है और राष्ट्रीय विरोधी तत्वों को स्पष्ट करना है।

उपरोक्त आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों के अलावा और भी बहुत सारी चुनौतियां उत्तराखंड पुलिस के सामने है जैसे ड्रग्स साइबर जैसे महिला सुरक्षा जैस चार धाम यात्रा कावड़ यात्रा आदि तो हम हम सबको मिलकर के इन चुनौतियों का सामना करना है और उत्तराखंड पुलिस को आगे बढ़ाना है मान्य प्रधानमंत्री जी ने हम सभी जानते हैं कि स्मार्ट पुलिस का विजन दिया था और यह स्मार्ट सिंपल स्मार्ट नहीं है इसके पांचो शब्दों में दो दो क्लोज जुड़े हुए हैं स्ट्रीट एंड सेंसेटिव यानी हम सख्त भी होंगे अपराधियों के प्रति और वीडियो का प्रति संवेदनशील होंगे मॉडर्न और मोबाइल आधुनिक होंगे और साथ-साथ मोबाइल भी होंगे अकाउंटेबल और एक्टिव और जो है रेस्पॉन्सिव और होंगे टैक्स सीवी एंड बेल्ट ट्रेन यह सारे जो पैरामीटर है।

इन सब पर हम सब खराब उतरेंगे और मान्य प्रधानमंत्री जी के स्मार्ट पुलिस के विजन को आगे लेकर के जाएंगे मुझे पूरा विश्वास है कि आज आप लोगों ने जो यह नया पद धारण किया है इसकी गरिमा को बनाए रखते हुए आप अपना अपने पेरेंट्स का अपने गांव का अपने प्रदेश का और उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *